what is bba course in hindi

by Cordelia Bogan 9 min read

BBA करने से क्या होता है?

बीबीए एक उच्च स्तर का बिज़नेस सम्बंधित कोर्स है। इस कोर्स का उद्देश्य व्यापार जगत से संबंधित जटिल अवधारणाओं जैसे अर्थशास्त्र, फाइनेंस, संचालन, अकाउंट आदि के बारे में ज्ञान प्रदान करना है। इस कोर्स में छात्रों को बिजनेस इकोनॉमिक्स, मार्केटिंग स्ट्रेटेजीज, बिजनेस एथिक्स आदि जैसे विषयों का अध्ययन कराया जाता है।

BBA में कितने विषय होते हैं?

bba कोर्स की पढ़ाई के दौरान कुल 40 सब्जेक्ट को पढ़ाया जाता है। अलग-अलग कॉलेज में इन विषय में थोड़ा अंतर आ सकता है।

बीबीए कब कर सकते हैं?

जिसे आप class 12th के बाद कर सकते हैं । bba कोर्स को करने मैं आपको 3 साल का समय लगता है जिसमें आपको बिज़नेस के basic से लेकर advanced तक पढ़ाया जाता है। जिससे की आपको आगे चल कर business करने मैं आसानी होती है bba कोर्स को 6 semester मैं विभाजित किया गया है क्रमशः।

बीबीए के लिए कितने प्रतिशत चाहिए?

बीबीए कोर्स करने के लिए विद्यार्थी को बारहवीं में न्यूनतम पच्चास प्रतिशत या उससे ऊपर अंक लाने की ज़रूरत है। कुछ लोकप्रिय कॉलेज 60 से अधिक परसेंटेज का कट ऑफ रख सकते है।

BBA करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?

फिर भी अगर सैलरी की बात करें तो हर साल 3.5 लाख से लेकर 10 लाख तक कि सैलरी हो सकती है। दोस्तों, यह रहा आज की आर्टिकल BBA course details in hindi. यहां अपने BBA kya hai, बी बी ए कोर्स के लिए पात्रता, BBA में कितने सब्जेक्ट्स होते है, सकोप क्या है, और सैलरी कितनी मिलती है, इत्यादि के बारे में जानने को मिला है।

बी बी ए फर्स्ट ईयर में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

B.A में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?हिंदी साहित्य ( Hindi Literature)अंग्रेजी साहित्य (English Literature)सामान्य हिंदी (Hindi General)सामान्य अंग्रेजी (English General)संस्कृत (Sanskrit.इतिहास (History)फिलॉसफी (Philosophy) यानी दर्शनसाइकोलॉजी (Psychology) यानी मनोविज्ञानMore items...

बी बी ए की फीस कितनी होती है?

BBA Course Fees in Hindi (बी बी ए कोर्स की फीस कितनी है?) इसकी फीस की बात करें तो BBA Ki Fees 20 हजार से लेकर 3 लाख सालाना तक होती है। डिपेंड करता है कि आप किस तरह के कॉलेज से कर रहे हैं। अगर आप किसी फेमस प्राइवेट बी स्कूल से इसको कर रहे हैं तो वंहा पर फीस काफी ज्यादा होती है।

बी बी ए करने के बाद क्या करना चाहिए?

बीबीए की डिग्री प्राप्त करने के बाद सबसे कॉमन और सबसे पसंदीदा कोर्स एमबीए (मास्टर ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेशन) है। इस डिग्री को प्राप्त करने के बाद न केवल आपको एक सम्मानजनक मैनेजमेंट पोजीशन के साथ आकर्षक वेतन ही मिलता है बल्कि आप अपने बॉस खुद बन सकते हैं। एमबीए की समयावधि 2 वर्ष की होती है।

बी बी ए का कोर्स कितने साल का होता है?

यह एक प्रोफेशनल अंडरग्रेजुएट डिग्री यानी एक विशेष स्नातक डिग्री होती है. जो मुख्यतः 3 वर्ष का होता है, जिसे प्रमुख 6 सेमेस्टर में विभाजित किया गया होता है. बीबीए कोर्स को न्यूनतम 3 वर्ष और अधिकतम 5 वर्ष में पूरा किया जा सकता है. यह बिजनेस इंडस्ट्री के सबसे महत्वपूर्ण Course में से एक माना जाता है.

बीबीए क्या है?

  • BBA (बीबीए) भारत में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के क्षेत्र में एक स्नातक डिग्री है। जिसका पूरा नाम (BBA Ka Full Form) बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (Bachelor of Business Administration) होता है। यह कोर्स छात्रों को व्यावसायिक प्रबंधन योग्यता में मास्टर बनाती है। BBA कोर्स 3 वर्ष की अवधि का होता है और यह 6 सेमेस्टर में बटाँ हुआ होता है। आजकल हम …
See more on hindidigit.com

बीबीए कोर्स (BBA Course) में प्रवेश पाने के लिए मानदंड

  • बीबीए कोर्स में प्रवेश पाने के लिए छात्र किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षिक बोर्ड या विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में 12 वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा 50% अंको के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
See more on hindidigit.com

मुख्य बीबीए पाठ्यक्रम और बीबीए विषय

  • BBA Syllabus फंडामेंटल्स ऑफ अकाउंटिंग (Fundamentals of Accounting), बिजनेस ऑर्गनाइजेशन (Business Organization), मैनेजमेंट अकाउंटिंग (Management Accounting), मार्केटिंग मैनेजमेंट (Marketing Management), बिजनेस कम्युनिकेशन (Business Communication), ऑर्गनाइजेशनल बिहेवियर (Organizational Behavior), बिजनेस स्टेटिक्स (Busi…
See more on hindidigit.com

बीबीए कोर्स विवरण

  • कोर्स का नाम
    बीबीए (BBA)
  • बीबीए कोर्स स्तर
    स्नातक (Graduate)
See more on hindidigit.com