what is bca course in hindi

by Prof. Afton Walter 8 min read

बीसीए करने से क्या फायदा है?

बीसीए करनेका सबसे बड़ा फायदा यह है कि कंप्यूटर के इस क्षेत्र में सैलरी बहुत अधिक मात्रा में दी जाती है। अगर आप कोई भी अच्छी बड़ी कंपनी में शुरुआत के समय में थ्रेसर के रूप में नौकरी करते हैं तो शुरुआत में ही आपको 20 से ₹40000 तक की सैलरी मिल जाती है।

BCA करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?

BCA Jobs Salary इस डिप्लोमा को पूर्ण करने के बाद आपके मन मे सबसे पहला विचार आएगा की इस BCA Course को करने के बाद मुझे कितनी Salary मिलेगी तो हम बता दे की IT Sector मे अगर आपको Jobs मिलती है, तो आपकी सैलरी अन्य Sector की तुलना मे ज्यादा ही मिलेगी, पर इस कोर्स के बाद आपको 25,000- 40,000 से आपकी सैलरी की शुरुआत होगी।Jan 11, 2022

बीसीए में कौन कौन से सब्जेक्ट रहते हैं?

BCA में हमें C language, c++, Programming language, database management system, Maths, Discrete physics, Operating system, English computer organisation, Ms office आदि चीजें पढ़ाई जाती है।

बीसीए करने के बाद क्या करना चाहिए?

BCA के बाद कई तरह के कोर्स किए जा सकते हैं। अपने future goals के अनुसार, आप course का चयन कर सकते हैं। आप BCA के बाद masters के लिए MCA, MCM, MSIM, MBA आदि course कर सकते हैं।Nov 6, 2021

BCA करने के बाद कौन सी नौकरी मिलती है?

बीसीए करने के बाद आप आसानी से प्राइवेट कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपर, टेक्निकल असिस्टेंट, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर, प्रोग्रामर के पद पर नौकरी पा सकते हैं।Sep 22, 2021

बीसीए करने पर कौन सी नौकरी मिलती है?

लेकिन बीबीए करने के बाद आपको निजी क्षेत्र में नौकरी के बहुत अच्छे अवसर मिलते हैं, और अनुभव के अनुसार वेतन भी काफी अच्छा मिलता है.एडवरटाइजिंग (Advertising)एविएशन (Aviation)बैंकिंग (Banking)कंसल्टेंसी (Consultancy)डिजिटल मार्केटिंग (Digital marketing)मनोरंजन (Entertainment)फाइनेंस (Finance)More items...

बीसीए में कितने सेमेस्टर होते हैं?

इसमे 6 सेमेस्टर होते हैं। BCA (Bachelors in Computer Application) कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए काफी अच्छा है, जो आईटी सेक्टर या कंप्यूटर साइंस में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। BCA course के अंतर्गत डाटाबेस, डेटा स्ट्रक्चर, नेटवर्किंग, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे C, C++, जावा आदि की जानकारी दी जाती है।

बीसीए की 1 साल की फीस कितनी है?

बीसीए कोर्स फीस (BCA Course Fees) बीसीए के लिए औसत कोर्स शुल्क कम से कम 15,000 से 2 लाख प्रति वर्ष हो सकता है, यह कम या ज्यादा हो सकती है। सरकारी कॉलेज में प्रवेश लेने लिए आपकी फीस औसतन 15,000 से 20,000 रुपए होगी है। प्राइवेट कॉलेजों में फीस सरकारी कॉलेजों की तुलना में अधिक होती है।Mar 17, 2021

बीसीए की फीस कितनी होती है?

BCA कोर्स कुल 3 वर्षों का होता है जिसमें आपके 6 सेमेस्टर होते हैं। बीसीए कोर्स में semester wise fees देनी होती है। बीसीए कोर्स की सेमेस्टर फीस औसतन ₹25000 से लेकर ₹50000 होती है। अलग-अलग कॉलेज में अलग-अलग प्रकार के miscellaneous charges होते हैं जैसे कि एडमिशन फीस रजिस्ट्रेशन फीस एग्जाम फीस डेवलपमेंट फीस।

बीसीए में एडमिशन कैसे लें?

BCA कैसे करें?12वीं पास करेंएंट्रेंस एग्जाम या कॉलेज का BCA Course एप्लीकेशन फॉर्म भरे।BCA Course में एडमिशन लेBCA की डिग्री लेंMar 1, 2022